प्रतिक्रिया | Friday, December 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर GRAP का तीसरा चरण शुक्रवार से होगा लागू

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू करने का निर्णय लिया है। यह नियम 15 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से प्रभावी हो जाएगा। इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक में खतरनाक स्तर तक वृद्धि 424 एक्यूआई पहुंचने पर लगाया जा रहा है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की GRAP को लागू करने वाली उप-समिति ने 14 नवंबर 2024 को एक बैठक में वायु गुणवत्ता की स्थिति का मूल्यांकन किया। समिति ने पाया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति जैसे घना कोहरा और उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रदूषकों को फंसा रही हैं जिससे AQI का स्तर खतरनाक रूप से उच्च बना हुआ है। AQI पिछले कुछ समय से लगभग 425 पर स्थिर है और अगले कुछ दिनों में इसमें सुधार की फिलहाल उम्मीद नहीं दिख रही है।

बता दें कि GRAP का तीसरा चरण, जो 401 से 450 के AQI स्तर वाले “गंभीर” वायु गुणवत्ता के लिए लागू होता है, दिल्ली-एनसीआर में कई सख्त कदम लाएगा। इनमें धूल प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों की मशीनीकृत सफाई और पानी का छिड़काव बढ़ाना शामिल है। इसके अलावा, निर्माण और ध्वस्तीकरण (C&D) गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान, खुदाई, ढेर लगाना, और ध्वस्तीकरण जैसी उच्च धूल उत्पन्न करने वाली गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा, साथ ही सड़क निर्माण और सामग्री के परिवहन पर भी पाबंदी होगी।

निजी वाहन उपयोग को कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाया जाएगा, और गैर-भीड़भाड़ समय में यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए किराए में छूट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों जैसे पुराने उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों और कुछ श्रेणियों के हल्के व मध्यम वाणिज्यिक वाहनों (LCVs) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। प्रदूषण को कम करने के लिए NCR में पत्थर तोड़ने और खनन गतिविधियों पर भी रोक लगाई जाएगी।

इन उपायों के अलावा, CAQM ने नागरिकों से स्वच्छ और टिकाऊ तरीकों को अपनाने की अपील की है। लोगों को कम दूरी के लिए पैदल चलने या साइकिल का उपयोग करने, काम पर जाने के लिए साझा सवारी करने या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। जिनके पास घर से काम करने का विकल्प है, उन्हें घर से काम करने की सलाह दी गई है। CAQM ने कोयला या लकड़ी की बजाय हीटर का उपयोग करने, अनावश्यक यात्रा को सीमित करने, और छोटे-छोटे कार्यों को एक ही यात्रा में करने की सलाह दी है, ताकि कुल प्रदूषण कम हो सके।

आगंतुकों: 13671609
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024