प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ITR दाखिल करने वाले करदाताओं से आयकर विभाग की सलाह- ‘रिफंड पाने के लिए अपने बैंक खाते को करें सत्यापित’

आयकर विभाग ने आयकरदाताओं (टैक्सपेयर्स) को रिफंड प्राप्त करने के लिए अपने बैंक अकाउंट को सत्यापित करने की सलाह दी है। जी हां, अब आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने वाले करदाताओं के लिए रिफंड प्राप्त करने के लिए बैंक खाते का सत्यापन आवश्यक है। 

बैंक खाते को सत्यापित करने हेतु एक अनुस्मारक की जारी 

इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर एक बयान में करदाताओं को रिफंड प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को सत्यापित करने हेतु एक अनुस्मारक भी जारी की है। केवल इतना ही नहीं, विभाग ने कहा कि जिन करदाताओं के पास कोई वैध बैंक अकाउंट नहीं है, उन्हें ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है।

यहां करें सत्यापन स्थिति की जांच 

आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा कि कृपया ध्यान दें! ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने बैंक खाते की सत्यापन स्थिति की जांच https:ncometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाकर करें। कृपया सुचारु रिफंड पाने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर बैंक खाते की सत्यापन स्थिति की जांच करें! आयकर विभाग ने बैंक अकाउंट की सत्यापन के लिए स्टेप-बाई-स्टेप बताया है, जो इस प्रकार हैं-

मौजूदा बैंक खाते को अपडेट करने के लिए- 

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https:ncometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं

-अपने खाते में लॉगिन करें

-इसके बाद प्रोफाइल पर जाएं

-बैंक खाता चुनें

-पुनर्वैधीकरण पर क्लिक करें

-बैंक खाता विवरण जैसे खाता संख्या, IFSC, खाता प्रकार आदि अपडेट करें।

-अंत में Validate पर क्लिक करें।

नया बैंक खाता जोड़ने के लिए-

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https:ncometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं

-अपने खाते में लॉगिन करें

-इसके बाद प्रोफाइल पर जाएं

-माई बैंक अकाउंट पर क्लिक करें

-इसके बाद बैंक खाता जोड़ें पर क्लिक करें

-अंत में Validate पर क्लिक करें।

आगंतुकों: 13503024
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024