आयकर विभाग ने महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों के दौरान धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। विभाग ने लोगों से राज्य में होने वाले कालेधन की शिकायत करने की अपील भी की है।
आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पोस्ट पर एक बयान में कहा है कि आयकर विभाग, महाराष्ट्र में आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान धनबल के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने और चुनाव की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से आयकर विभाग, मुंबई ने चुनाव व्यय निगरानी तंत्र स्थापित किया है।
वित्तीय कदाचार की शिकायत टोलफ्री नंबर, व्हाट्सएप अथवा ई-मेल पर भी दे सकते हैं। आयकर विभाग के मुताबिक यह आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने तक चालू रहेगा। इसका उद्देश्य लोगों को चुनाव प्रचार के उद्देश्यों में उपयोग की जाने वाली नकदी और कीमती वस्तुओं के बारे में जानकारी प्रदान करने में सक्षम बनाना है।