प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

09/03/24 | 2:10 pm

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में 4-1 हराया, आखिरी टेस्ट में पारी और 64 रनों से दी मात

भारत ने धर्मशाला में पांचवे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल करते हुए इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हारा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से जीत कर यह श्रृंखला अपने नाम कर ली। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में इंग्लैंड 218 ही रन बनी सके इसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर  477 रन पर पहुंचा दिया । जिसके चलते भारत ने दूसरी पारी के लिए 259 रन का बढ़त बना ली दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी पूरी टीम महज 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराने में कामयाब हो सकी। 

भारतीय टीम ने घरेलू मैदानों पर 12 सालों में नहीं  हारे एक भी सीरीज 

गौरतलब हो कि घरेलू मैदानों पर भारत की पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीत है। घर में लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है। भारत को आखिरी बार घरेलू मैदान पर किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना 2012 में करना पड़ा था। तब इंग्लैंड ने भारत को भारत में 2-1 से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है और लगातार 17 बार प्रतिद्वंद्वी टीमों हराया है। 

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से की अपने नाम

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट सबसे ज्यादा 84 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 259 रन भी हासिल नहीं कर सकी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट चटकाए वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
भारत के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 110, रोहित शर्मा ने 103, यशस्वी जायसवाल 57, देवदत्त पडिक्कल ने 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाए। इंग्लैंड से शोएब बशीर ने 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को भी मिला।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7706590
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024