प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत ने कनाडा के ओंटारियो के ब्रैम्पटन स्थित हिंदू सभा मंदिर में हिंसक उपद्रव की कड़ी निंदा की है। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास शिविर में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को “हिंसक व्यवधान” देखने को मिला। कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई हिंसा के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में, सोमवार को विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम कल ओंटारियो के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं।” वहीं दूसरी ओर कनाडा में हिंदुओं पर हमले को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर देश में विभिन्न समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया।

विदेश मंत्रालय ने कहा – हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, “हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।” विदेश मंत्रालय के अनुसार, “भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से रोका नहीं जाएगा।”

इस घटना की कनाडा के अंदर और बाहर व्यापक आलोचना हो रही है

कनाडा में घटित हुई इस घटना की कनाडा के अंदर और बाहर व्यापक आलोचना हो रही है। कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू सभा मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए इसे “पूरी तरह से अस्वीकार्य” बताया। कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने भी मंदिर पर हमले की निंदा की और कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने “रेड लाइन पार कर ली है”, जिससे कनाडा में हिंसक उग्रवाद के उदय होने का पता चलता है।

पीएम ट्रूडो ने कनाडा में सबको बांट दिया

कनाडा में हिंदुओं पर हमले को लेकर मचे बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर देश में विभिन्न समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “पिछले कुछ दिनों से जो खबरें आ रही हैं, कनाडा में जो स्थिति बनी है, वह किसी एक धर्म से जुड़ी नहीं है। हिंदू हो या सिख, पीएम ट्रूडो ने वहां सबको बांट दिया है।”

भारत सरकार इस स्थिति पर निर्णायक कार्रवाई करेगी

केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों और उनके समर्थन के लिए कनाडाई पुलिस की आलोचना की तथा कहा कि भारत सरकार इस स्थिति पर अधिक निर्णायक कार्रवाई करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खालिस्तानी त्योहारों के मौसम में लोगों को परेशान करने के लिए धार्मिक स्थलों के बाहर आए, उनकी पुलिस खालिस्तानियों के समर्थन में खड़ी दिखती है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम कनाडा सरकार के खिलाफ़ जहाँ भी हमें जाना होगा, वहां जाएंगे ये लोग जो खालिस्तानी नारे लगा रहे हैं, उनके वेतन पर हैं।

(इनपुट-एएनआई)

आगंतुकों: 15498071
आखरी अपडेट: 23rd Jan 2025