प्रतिक्रिया | Sunday, December 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारत के पास है ‘नया कुवैत’ बनाने के लिए कौशल और नवाचार की ताकत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत दौरे के दौरान भारत और कुवैत के मजबूत संबंधों और भविष्य की साझेदारी पर जोर दिया। आज शनिवार को ‘हला मोदी’ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत के पास कौशल, तकनीक, नवाचार और जनशक्ति है, जो ‘नया कुवैत’ बनाने में मदद कर सकती है।

पीएम मोदी ने बताया कि जहां कुवैत एक सशक्त और गतिशील अर्थव्यवस्था बनने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारत 2047 तक विकसित देश बनने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे लक्ष्य एक-दूसरे का पूरक हैं। भारत और कुवैत समृद्धि के साझेदार बनेंगे।”

उन्होंने दोनों देशों के सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “जो रिश्ता संस्कृति और व्यापार के जरिए बना था, वह आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। कुवैत न केवल भारत का एक महत्वपूर्ण ऊर्जा और व्यापारिक साझेदार है, बल्कि भारत को एक बड़ा निवेश गंतव्य भी मानता है।”

पीएम मोदी ने हाल ही में न्यूयॉर्क में कुवैत के क्राउन प्रिंस से हुई मुलाकात को याद किया और बताया कि उन्होंने कहा था, “जब आपको जरूरत हो, तो भारत आपका गंतव्य है।” प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच के मजबूत संबंधों की सराहना की और बताया कि कैसे दोनों ने एक-दूसरे का हर मुश्किल समय में साथ दिया है।

पीएम मोदी का कुवैत में भव्य स्वागत

इससे पहले कुवैत पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा है। उनका स्वागत कुवैत के पहले उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबाह और विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-यह्या समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों के जोरदार स्वागत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “मैं यहां सिर्फ कुछ घंटों से हूं, लेकिन मुझे यहां एक अलग तरह की आत्मीयता और गर्मजोशी महसूस हो रही है। आप सभी अलग-अलग राज्यों से आए हैं, लेकिन आपको देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पूरा हिंदुस्तान यहां आ गया हो।”

पीएम मोदी ने दोनों देशों के साझा विजन की बात की। उन्होंने कहा कि जहां कुवैत एक उन्नत और नवाचारी अर्थव्यवस्था बनने पर काम कर रहा है, वहीं भारत अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और नवाचार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। उन्होंने कहा “दोनों देशों के लक्ष्य आपस में जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे को समर्थन देते हैं।”

उन्होंने व्यापार, ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में गहराते सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि भारत और कुवैत का रिश्ता अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भविष्य की साझेदारी के लिए एक खाका तैयार करेंगे।

आगंतुकों: 13434494
आखरी अपडेट: 22nd Dec 2024