प्रतिक्रिया | Saturday, January 18, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

16/01/25 | 11:48 pm | PM Modi | QS Survey

printer

भारत भविष्य की नौकरियों के लिए टाॅप मार्केट, पीएम मोदी ने की QS सर्वे की सराहना

क्यूएस (QS) वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत को भविष्य की मांग वाली नौकरियों, जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल और ग्रीन टेक्नोलॉजी, के लिए प्रमुख बाजार बताया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

पीएम मोदी ने शोसल मीडिया प्लेटफाॅर्म “एक्स” पर लिखा, “पिछले एक दशक में, हमारी सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी कौशल प्रदान करने पर काम किया है। हमने भारत को नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र बनाने के लिए तकनीक का लाभ उठाया है।” उन्होंने कहा, “QS वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स की यह रिपोर्ट हमें आगे की दिशा में प्रेरित करती है और युवाओं को सशक्त बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूती देती है।”

रिपोर्ट में “फ्यूचर ऑफ वर्क” श्रेणी में भारत ने 99.1 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें वह केवल अमेरिका से पीछे है। रिपोर्ट ने भारत की वेंचर कैपिटल निवेश को आकर्षित करने और AI को कार्यबल में शामिल करने की तैयारी की भी प्रशंसा की। QS क्वाक्वारेली साइमंड्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. अश्विन फर्नांडिस ने भारत की प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा, “भारत ‘फ्यूचर ऑफ वर्क’ श्रेणी में दुनिया में दूसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और कौशल विकास की पहलें इन रैंकिंग्स में दिखाई देने लगी हैं।”

QS क्वाक्वारेली साइमंड्स वैश्विक उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए विश्लेषण और जानकारी प्रदान करता है, जो शैक्षिक उपलब्धियों, अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता और करियर विकास पर ध्यान केंद्रित करता है।

आगंतुकों: 15072261
आखरी अपडेट: 17th Jan 2025