प्रतिक्रिया | Saturday, April 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

सही नीतियों और निवेश से वैश्विक व्यापार में आ रही चुनौतियों का सामना करेगा भारत : वित्त मंत्री

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत अपनी सही नीतियों और लंबी अवधि के निवेश के जरिए वैश्विक व्यापार में आ रही समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह आज गुरुवार को मुंबई में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 150 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में टैरिफ वॉर (शुल्क युद्ध) और संरक्षणवाद बढ़ रहा है, जिससे वैश्विक आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इससे उत्पादन लागत बढ़ेगी और निवेश के फैसलों में अनिश्चितता आएगी। लेकिन भारत ने इन चुनौतियों के बावजूद एक स्थिर और मजबूत अर्थव्यवस्था दिखायी है।

सीतारमण ने कहा, “हम नीति की स्थिरता, विकास, बेहतर गवर्नेंस और नवाचार के जरिए निवेशकों को भरोसा दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि भारत वैश्विक उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती से आगे बढ़े।” वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि हाल की वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत के शेयर बाजार स्थिर बने रहे हैं। खुदरा निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और यह भारत की आर्थिक स्थिति की ताकत को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका की टैरिफ नीति के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन भारत के बाजारों ने बाकी देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस बीच भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत भी जारी है। अमेरिका ने फिलहाल 90 दिनों के लिए नए टैरिफ लागू नहीं करने का फैसला किया है। दोनों देशों को उम्मीद है कि इस दौरान व्यापार समझौते का पहला चरण पूरा हो सकता है।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार को और खोलने का फैसला किया है। अगर यह समझौता 2025 से पहले पूरा हो गया, तो दोनों देशों को फायदा होगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि समझौते की ज्यादातर बातें तय हो चुकी हैं और अब अंतिम बातचीत वीडियो कॉल के जरिए होगी। जरूरत पड़ने पर भारत या अमेरिका के अधिकारी आमने-सामने की बातचीत भी कर सकते हैं। -(With Input IANS)

आगंतुकों: 23776810
आखरी अपडेट: 19th Apr 2025