प्रतिक्रिया | Sunday, May 25, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा भारत, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर कायम : विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और परमाणु धमकियों के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने यह बात बीते शुक्रवार को जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कही। जयशंकर ने साफ किया कि भारत, पाकिस्तान से किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के बिना, केवल द्विपक्षीय रूप से ही निपटेगा और इस पर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। जयशंकर ने कहा, “मैं ऐसे समय में बर्लिन आया हूं जब भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर पूरी तरह कायम है। हम कभी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेंगे और पाकिस्तान से किसी भी मसले पर केवल सीधी बातचीत ही होगी।”

इस मौके पर जर्मन विदेश मंत्री जोहान वेडफुल ने भारत का समर्थन करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकवादी हमला बेहद क्रूर था और जर्मनी इसकी कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा, “हम भारत को आत्मरक्षा का पूरा अधिकार देते हैं। यह सराहनीय है कि मौजूदा समय में संघर्षविराम लागू है और हमें उम्मीद है कि यह स्थिति स्थिर रहेगी ताकि भारत-पाकिस्तान बातचीत से समाधान निकाल सकें।” दोनों विदेश मंत्रियों ने भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर भी चर्चा की। साथ ही, भविष्य में आपसी सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई, जिनमें टेक्नोलॉजी, रक्षा, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन प्रमुख हैं।

बातचीत के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बर्लिन में भारत-जर्मनी रणनीतिक संबंधों पर उपयोगी बातचीत हुई। पड़ोस से लेकर वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। मैं भारत में जर्मन विदेश मंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।” गौरतलब है कि जर्मनी, विदेश मंत्री जयशंकर की तीन देशों की यात्रा का आखिरी चरण है। इस दौरे की शुरुआत 19 मई को नीदरलैंड्स से हुई थी, इसके बाद उन्होंने डेनमार्क की यात्रा की थी। दोनों देशों में उन्होंने शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर विस्तार से चर्चा की।-(IANS)

आगंतुकों: 27942186
आखरी अपडेट: 25th May 2025