प्रतिक्रिया | Sunday, November 17, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पेरिस ओलंपिक: भारत ने जीता अपना दूसरा पदक, मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में जीता कांस्य

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने आज मंगलवार को मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ओह ये जिन और ली वोन्हो को 16-10 से हराकर कांस्य पदक जीता। मनु और सरबजोत ने क्वालिफायर में 580 अंक जुटाकर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि कोरियाई जोड़ी 579 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही।

एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं मनु भाकर

इस जीत के साथ, मनु भाकर ने ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनकर भारतीय खेलों के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस एक पदक के साथ मनु भाकर एक ही ओलंपिक खेल में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बन गई हैं।

सरबजोत सिंह ने जीता अपना पहला ओलंपिक पदक 

वहीं दूसरी ओर, सरबजोत सिंह ने अपना पहला ओलंपिक पदक जीता। बताना चाहेंगे, इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

उल्लेखनीय है कि भारतीय शटलर पीवी सिंधु और मुक्केबाज सुशील कुमार दो ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक खेलों में कई ओलंपिक पदक जीते हैं। 

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11404215
आखरी अपडेट: 17th Nov 2024