प्रतिक्रिया | Saturday, March 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

देश की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने गुरुवार को जारी किए गए अपने अनुमान में कहा कि भारत 31 मार्च, 2027 तक तीन वित्तीय वर्षों में सालाना 6.5 से 7 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़ेगा।

रेटिंग एजेंसी ने वैश्विक बैंक परिदृश्य रिपोर्ट में क्या कहा ?

रेटिंग एजेंसी ने जारी अपनी वैश्विक बैंक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि बुनियादी ढांचे पर खर्च और निजी खपत से वृद्धि को गति मिलने से भारतीय अर्थव्यवस्था के 31 मार्च 2027 तक तीन वित्त वर्षों (2024-25, 2025-26 और 2026-27) में सालाना 6.5 से 7 फीसदी के बीच बढ़ने का अनुमान है। 

अच्छी आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता को समर्थन देना जारी रखेंगी

इसके साथ ही एसएंडपी ने अपनी वैश्विक बैंक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा कि अच्छी आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता को समर्थन देना जारी रखेंगी, जबकि स्वस्थ कॉर्पोरेट बही-खाते, सख्त ‘अंडरराइटिंग’ मानक और बेहतर जोखिम प्रबंधन प्रथाएं परिसंपत्ति गुणवत्ता को और स्थिर करेंगी।

आरबीआई भी 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का जता चुका अनुमान

इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की सकल घरेल उत्‍पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी रही थी। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

आगंतुकों: 21556378
आखरी अपडेट: 29th Mar 2025