प्रतिक्रिया | Sunday, October 13, 2024

भारतीय सूचना सेवा अधिकारी शेफाली बी. शरण ने संभाला पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का पदभार 

भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी शेफाली बी. शरण ने सोमवार को प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाल लिया। 

1990 बैच की अधिकारी हैं शेफाली बी. शरण 

शेफाली शरण 1990 बैच की अधिकारी हैं। अब शेफाली शरण प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक यानी प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल (पीडीजी) का पदभार संभालेंगी।

इन मंत्रालयों में प्रेस सूचना ब्यूरो अधिकारी के बतौर कर चुकी हैं काम 

तीन दशक से अधिक के शानदार करियर के दौरान शेफाली बी. शरण ने वित्त मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय जैसे मंत्रालयों के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो अधिकारी के रूप में मीडिया प्रचार कार्यभार संभाला है। उन्होंने भारत के चुनाव आयोग के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है। 

पीआईबी के बारे में…

उल्लेखनीय है कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है, जो सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों, पहलों एवं उपलब्धियों पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को जानकारी प्रचारित करने का काम करता है। यह सरकार एवं मीडिया के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करता है, साथ ही यह मीडिया में दिखने वाली लोगों की प्रतिक्रिया पर सरकार को प्रतिक्रिया (फीडबैक) प्रदान करने का भी कार्य करता है।

पीआईबी संचार के विभिन्न माध्यमों जैसे प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस नोट, एक्सप्लेनर, फैक्टशीट, फीचर लेख, फोटोग्राफ, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के माध्यम से भी जानकारियों का प्रसार करता है। इसमें सूचनाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 8,400 समाचार पत्रों एवं मीडिया संगठनों तक पहुंचने के लिए अंग्रेजी, हिंदी एवं उर्दू भाषा में जारी की जाती है और बाद में अन्य भारतीय भाषाओं में इसका अनुवाद किया जाता है।

इसके अतिरिक्त, पीआईबी सरकार की महत्वपूर्ण नीतिगत पहलों के बारे में मीडियाकर्मियों को अवगत कराने एवं जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेस सम्मेलनों, प्रेस ब्रीफिंग, मंत्रियों/सचिवों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साक्षात्कार का भी आयोजन करता है। पीआईबी चयनित परियोजना स्थलों पर प्रेस टूर का भी आयोजन करता है जिससे देश के मीडिया को देश में चल रही विकास गतिविधियों का प्रत्यक्ष लेखा-जोखा मिल सके और जिससे वह सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों को जनता तक पहुंचाने में उनकी मदद कर सके। 

पीआईबी का इतिहास 

प्रेस सूचना ब्यूरो के इतिहास को प्रथम विश्व युद्ध के वर्षों से देखा जा सकता है, जब ब्रिटिश सरकार के गृह सदस्य के अंतर्गत एक केंद्रीय प्रचार बोर्ड स्थापित किया गया। बाद में, भारत पर एक वार्षिक रिपोर्ट तैयार करने और ब्रिटिश संसद में प्रस्तुत करने के लिए जून 1919 में, डॉ. एल.एफ. रशब्रुक विलियम्स के नेतृत्व में गृह विभाग में एक सेल की स्थापना की गई।

1920 के अंत में, इस सेल का नाम बदलकर ‘केंद्रीय सूचना ब्यूरो’ कर दिया गया और डॉ. एल.एफ. रशब्रुक विलियम्स इसके निदेशक बने। वर्ष 1938 में ब्यूरो प्रमुख का पदनाम निदेशक से प्रधान सूचना अधिकारी कर दिया गया।वर्ष 1941 में, जे. नटराजन प्रधान सूचना अधिकारी नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने और 1946 में इस संगठन का नाम बदलकर प्रेस सूचना ब्यूरो रख दिया गया।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9465161
आखरी अपडेट: 13th Oct 2024