प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारतीय मूल के जय भट्टाचार्य बने अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के निदेशक

भारतीय मूल के अमेरिकी सीनेट जय भट्टाचार्य को अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH) का निदेशक बनाया गया है। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में प्रोफेसर भट्टाचार्य को मंगलवार को 53-47 वोटों के साथ नियुक्त किया गया। भट्टाचार्य स्वास्थ्य नीति के प्रोफेसर होने के साथ-साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कई प्रमुख संस्थानों से जुड़े हैं। वे नेशनल ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक रिसर्च में शोध सहयोगी और स्टैनफोर्ड इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च के सीनियर फेलो भी हैं।

उन्होंने स्टैनफोर्ड सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग का भी नेतृत्व किया है। उनकी रिसर्च का फोकस सरकारी कार्यक्रमों, बायोमेडिकल इनोवेशन और स्वास्थ्य नीति पर है। जय भट्टाचार्य ग्रेट बैरिंगटन डिक्लेरेशन के सह-लेखक भी हैं, जिसमें अक्टूबर 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन का एक वैकल्पिक समाधान प्रस्तावित किया गया था। उनकी शोध रिपोर्ट कई प्रतिष्ठित मेडिकल, स्वास्थ्य नीति और आर्थिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।

उनकी नियुक्ति पर अमेरिकी सीनेटर मिच मैककोनेल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि भट्टाचार्य NIH को “मेडिकल रिसर्च का गोल्ड स्टैंडर्ड” बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हाल ही में, अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव के पद पर रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर को नियुक्त किया गया था। अब, भट्टाचार्य और केनेडी मिलकर NIH में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।-(Input With Ani)

आगंतुकों: 25061763
आखरी अपडेट: 1st May 2025