प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए की बैठने की विशेष सुविधा : अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को लोअर बर्थ (निचली बर्थ) पर यात्रा की विशेष सुविधा दे रहा है। रेलवे ने इन यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा तय किया है, जिससे उन्हें यात्रा में अधिक आराम मिले।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को टिकट बुकिंग के समय, उपलब्धता के अनुसार, स्वचालित रूप से लोअर बर्थ दी जाती है, भले ही उन्होंने बुकिंग के दौरान इसका विकल्प न चुना हो।

रेलवे ने सभी ट्रेनों में विशेष कोटा तय किया है। स्लीपर क्लास में प्रति कोच 6-7 लोअर बर्थ, एसी 3 टियर (3AC) में 4-5 लोअर बर्थ, और एसी 2 टियर (2AC) में 3-4 लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित होती हैं। इसके अलावा, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों, राजधानी और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष कोटा उपलब्ध है, चाहे वे रियायत का लाभ लें या नहीं। इसके अलावा, स्लीपर क्लास में 4 बर्थ (जिसमें 2 लोअर बर्थ शामिल), 3AC/3E में 4 बर्थ (जिसमें 2 लोअर बर्थ शामिल), और आरक्षित सेकंड सिटिंग (2S) या एसी चेयर कार (CC) में 4 सीटें दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित होती हैं।

यात्रा के दौरान यदि लोअर बर्थ खाली रहती है, तो इसे पहले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और गर्भवती महिलाओं को दी जाती है, भले ही उन्हें शुरुआत में मिडिल या अपर बर्थ आवंटित की गई हो। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे का लक्ष्य सभी यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर कराना है। उन्होंने यात्रियों से इन सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित और सुखद हो सके।

आगंतुकों: 22019570
आखरी अपडेट: 2nd Apr 2025