प्रतिक्रिया | Friday, November 22, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मजबूती के नए शिखर पर भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी ने पहली बार 24,400 अंक के स्तर को किया पार 

भारतीय शेयर बाजार ने आज गुरुवार को लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई से कारोबार की शुरुआत की। पहले एक घंटे के कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहा। जी हां, निफ्टी ने ऊपर चढ़ते हुए पहली बार 24,400 अंक के स्तर को पार करने कामयाबी हासिल की। 

बाजार में हुई मामूली मुनाफा वसूली

हालांकि बाजार में हुई मामूली मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक फिलहाल सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे खिसक कर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। साठ मिनट का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अच्छा कारोबार करते नजर आए ये दिग्गज शेयर

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर 1.92 प्रतिशत से लेकर 1.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अडिणी एंटरप्राइजेज, सिप्ला और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.45 प्रतिशत से लेकर 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

2,263 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग 

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,263 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,462 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 801 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 8 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

सेंसेक्स ने बनाया लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड 

बीएसई का सेंसेक्स आज लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 334.99 अंक की मजबूती के साथ 80,321.79 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली का मामूली दबाव बनने की वजह से ये सूचकांक फिसल कर 80,113.81 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद एक बार फिर चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण ये सूचकांक मजबूती के नए शिखर 80,392.64 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 329.88 अंक की मजबूती के साथ 80,316.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में भी आज 83.45 अंक की बढ़त

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में भी आज 83.45 अंक की बढ़त के साथ मजबूती का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 24,369.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली के कारण ये सूचकांक करीब 50 अंक टूट कर 24,319.15 अंक के स्तर तक गिर गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसकी वजह से थोड़ी देर में ही ये सूचकांक उछल कर पहली बार 24,400 अंक के स्तर को पार करते हुए मजबूती के नए शिखर 24,401 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 91.15 अंक की तेजी के साथ 24,377.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 545.35 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,986.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 162.65 अंक यानी 0.67 प्रतिशत उछल कर 24,286.50 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था। (इनपुट-हिंदुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11667499
आखरी अपडेट: 22nd Nov 2024