प्रतिक्रिया | Thursday, February 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इकोनॉमिक सर्वे से पहले हरे निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, ऑटो और आईटी स्टॉक्स में तेजी

संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश होने से पहले शुक्रवार को भारतीय शेयर हरे निशान में खुले। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:34 पर सेंसेक्स 106.57 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,866 और निफ्टी 59.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,306 पर था।  

देश की वित्तीय स्थिति की मिलेगी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इकोनॉमिक सर्वे संसद में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। यह काफी महत्वपूर्ण सर्वे होता है। इसमें पिछले एक साल में देश की वित्तीय सेहत की स्थिति की जानकारी मिलती है। साथ ही इकोनॉमिक ट्रेंड, चुनौतियों और अवसरों के बारे में बताया जाता है।

लार्ज कैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 457.55 अंक या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,171 और निफ़्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 143.30 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,703 था।

पीएसयू बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर देखा जा रहा है दबाव 

ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा शेयरों में खरीदारी बनी हुई है। पीएसयू बैंक, फाइनेंसियल सर्विसेज और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है। सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टाइटन, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचयूएल और आईटीसी टॉप गेनर्स हैं। भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई टॉप लूजर्स हैं।

बाजार में आज उतार-चढ़ाव रह सकता है

बाजार के जानकारों के मुताबिक, केंद्रीय बजट घोषणाओं के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है और जिन प्रमुख क्षेत्रों पर नजर रहेगी उनमें रेलवे, बुनियादी ढांचा, उर्वरक, कपड़ा और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) आदि शामिल हैं। एशियाई बाजार में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। टोक्यो और जकार्ता में तेजी है। वहीं, बैंकॉक के बाजार लाल निशान में है। अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए।

कच्चे तेल में बढ़त बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.35 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रडू 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.39 डॉलर प्रति बैरल पर है। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 16783560
आखरी अपडेट: 6th Feb 2025