प्रतिक्रिया | Sunday, December 29, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद 38 वर्षीय अश्विन ने कहा कि आज उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी दिन है।

भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) के नाम है।अश्विन ने 116 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेले हैं और सभी फॉर्मेट में कुल 765 विकेट अपने नाम किए। वह न केवल भारत के बेहतरीन स्पिनर रहे हैं बल्कि एक शानदार टेस्ट ऑलराउंडर भी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में उन्हें पहले टेस्ट (पर्थ) में जगह नहीं मिली थी। लेकिन उन्होंने एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में वापसी की और एक विकेट लिया। यह मैच उनके करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साबित हुआ। मीडिया से बातचीत में अश्विन ने कहा, “आज मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी दिन है। हालांकि, मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी क्रिकेट बचा है, लेकिन अब मैं इसे क्लब स्तर पर दिखाना चाहूंगा।”

अश्विन ने अपने साथी खिलाड़ियों और खासकर कप्तान रोहित शर्मा के साथ बिताए समय के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर का बहुत आनंद लिया और रोहित और अन्य खिलाड़ियों के साथ कई यादगार पल बनाए। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे।”

आगंतुकों: 13737784
आखरी अपडेट: 29th Dec 2024