देश की अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, सोने के भंडार में तेज बढ़ोतरी के चलते देश का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई हो चला है। जी हां, लगातार सातवें सप्ताह बढ़कर यह 648 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है, जो अब तक का ऑल टाइम हाई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने दी जानकारी
इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है। इससे पहले यह 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.951 अरब डॉलर से बढ़कर 645.583 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
फॉरेन करेंसी एसेट्स हुआ 571.17 अरब डॉलर
वहीं आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार को अहम हिस्सा मानने वाली फॉरेन करेंसी एसेट्स 54.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 571.17 अरब डॉलर हो गई।
ज्ञात हो, फॉरेन करेंसी एसेट्स, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व का अहम हिस्सा होते हैं। डॉलर में एक्सप्रेस किए जाने वाले फॉरेन करेंसी एसेट्स में पाउंड, यूरो और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उतार-चढ़ाव के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।