प्रतिक्रिया | Tuesday, January 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग व्यक्ति दिवस (आईडीपीडी) प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांगजनों के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए समान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। इस वर्ष की थीम “समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ाना” है। भारत में विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया जाता हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस समाज और विकास के हर स्तर पर विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देने और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के सभी पहलुओं में विकलांग व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर हर साल इस दिन को मनाता है और विकलांग लोगों के अधिकारों को सुरक्षित करने के महत्व को मजबूत करता है। यह सब इसलिए है ताकि वे दूसरों के साथ समाज में पूरी तरह से, समान रूप से और प्रभावी रूप से भाग ले सकें, और अपने जीवन के सभी पहलुओं में किसी भी बाधा का सामना न करें। आपको बता दें कि वैश्विक आबादी का 16% हिस्सा विकलांग व्यक्ति का हैं, फिर भी उन्हें आम तौर पर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस की घोषणा 1992 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव 47/3 द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज और विकास के सभी क्षेत्रों में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा देना और राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलू में उनकी स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। विकलांगता के क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के कई दशकों के काम के आधार पर, 2006 में अपनाए गए विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर कन्वेंशन (सीआरपीडी) ने टिकाऊपन के लिए 2030 एजेंडा को लागू करने में विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण को और आगे बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया विकलांगो को दिव्यांगजन नाम, कहा- मुझे यह शब्द अच्छा लग रहा है

वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियों पर अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को नया नाम दिया था। पीएम मोदी ने कहा था कि विकलांगों के लिए ‘दिव्यांग’ शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास एक अतिरिक्त शक्ति होती है। शब्दों का अपना महत्व होता है, परमात्मा ने जिसको शरीर में कुछ कमी दी है, हम उसे विकलांग कहते हैं। कभी-कभी हम जब उनसे मिलते हैं तो पता चलता है कि हमें आंखों से उनकी यह कमी दिखती है, लेकिन ईश्वर ने उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पावर दिया होता है। एक अलग शक्ति का उसके अंदर परमात्मा ने निरूपण किया होता है।

उन्होंने कहा कि मेरे मन में विचार आया कि क्यों न हम देश में विकलांग की जगह पर दिव्यांग शब्द का प्रयोग करेंगे। ये वे लोग हैं, जिनके पास एक ऐसा अंग है या एक से अधिक अंग हैं, जिसमें दिव्यता है। मुझे यह शब्द अच्छा लग रहा है।

विकलांगता अधिकारों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता

दरअसल भारत में विकलांगता अधिकार एक परिवर्तनकारी बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं, जो विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए समावेशिता और सशक्तिकरण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से प्रेरित है। यह आंदोलन विभिन्न नीतियों और पहलों द्वारा समर्थित है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक व्यक्ति, क्षमता की परवाह किए बिना, अवसरों तक पहुंच सके और समाज में पूरी तरह से भाग ले सके।

दिव्य कला मेला

भारत सरकार ने भी इनके सशक्तिकरण पर केंद्रित कई योजनाएं लागू की हैं, जिनमें वित्तीय सहायता कार्यक्रम, कौशल विकास पहल और शिक्षा के लिए समर्थन शामिल हैं। इन प्रयासों में दिव्य कला मेला भी शामिल है, जो एक ऐसा आयोजन है जो दिव्यांग कारीगरों की शिल्प कौशल का जश्न मनाता है, उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करता है और समुदाय के भीतर आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है।

वहीं दूसरी ओर भारत ने विभिन्न नीतियों और अभियानों के माध्यम से दिव्यांगजनों के अधिकारों को बढ़ावा देने और समावेशन में महत्वपूर्ण प्रगति की है। इनमें से कुछ पहलें इस प्रकार हैं –

दिव्यांगजन व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग

नीतिगत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के कल्याण और सशक्तिकरण के उद्देश्य से गतिविधियों पर सार्थक जोर देने के लिए, 12 मई 2012 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से विकलांगता मामलों का एक अलग विभाग बनाया गया था। इसके बाद 8 दिसंबर 2014 को विभाग का नाम बदलकर विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग कर दिया गया। यह विभाग विकलांगता और विकलांग व्यक्तियों से संबंधित मामलों के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है, जिसमें विकलांगता से संबंधित मामलों में विभिन्न हितधारकों, संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों, गैर सरकारी संगठनों आदि के बीच घनिष्ठ समन्वय स्थापित करना शामिल है।

गौरतलब हो, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग देश भर में एसआईपीडीए योजना के तहत एक घटक के रूप में ‘जागरूकता सृजन एवं प्रचार योजना’ को क्रियान्वित कर रहा है।

सुगम्य भारत अभियान

3 दिसंबर, 2015 को लॉन्च किए गए ‘सुगम्य भारत अभियान’ का उद्देश्य पूरे भारत में विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त करना है। इसके प्रमुख फोकस क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर निर्मित पर्यावरण पहुंच में सुधार, स्वतंत्र गतिशीलता के लिए परिवहन पहुंच में वृद्धि, एक सुलभ सूचना और संचार पारिस्थितिकी तंत्र बनाना और दुभाषिया प्रशिक्षण और बेहतर मीडिया समर्थन के माध्यम से सांकेतिक भाषा पहुंच का विस्तार करना शामिल है।

दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना (डीडीआरएस)

दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास से संबंधित परियोजनाओं के लिए गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) को अनुदान सहायता प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को उनके इष्टतम, शारीरिक, संवेदी, बौद्धिक, तक पहुंचने और बनाए रखने में सक्षम बनाना है। इस योजना का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के समान अवसर, समानता, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना और विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करना है। इस योजना का विवरण डीईपीडब्ल्यूडी की वेबसाइट www.disabilityaffairs.gov.in के साथ-साथ ई-अनुदान पोर्टल यानी www.grant-msje.gov.in पर भी उपलब्ध है।

जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी)

जिला विकलांगता पुनर्वास केंद्र का लक्ष्य बहुमुखी दृष्टिकोण के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों की जरूरतों को पूरा करना है। इसका उद्देश्य शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप, जागरूकता बढ़ाना और उनके प्रावधान और फिटमेंट के साथ सहायक उपकरणों की आवश्यकता का आकलन करना, स्व-रोज़गार के लिए ऋण की व्यवस्था करना शामिल हैं।

विकलांग व्यक्तियों को सहायक उपकरणों/उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए सहायता (एडीआईपी) योजना-

इस योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कार्यान्वयन एजेंसियों (राष्ट्रीय संस्थान/समग्र क्षेत्रीय केंद्र/भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम) को सहायता अनुदान प्रदान करना है। विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के कार्यान्वयन के लिए योजना (एसआईपीडीए) एक व्यापक योजना है, जिसके तहत राज्य सरकारों और केंद्र या राज्य सरकारों के तहत स्वायत्त संगठनों/संस्थाओं को आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम, 2016 के कार्यान्वयन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, विशेष रूप से बाधा मुक्त वातावरण के निर्माण, सुगम्य भारत अभियान और दिव्यांगजनों के कौशल विकास के लिए सहायता प्रदान की जाती है।

विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 (एसआईपीडीए) के कार्यान्वयन के लिए योजनाएं

विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के कार्यान्वयन की योजना अधिनियम, 2016 (एसआईपीडीए) एक व्यापक “केंद्रीय क्षेत्र योजना” है जिसमें 11 अगस्त 2021 को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक के दौरान संशोधन के बाद 10 उप-योजनाएं शामिल हैं।

पीएम-दक्ष (प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही) योजना

आपको बता दें पूरे भारत में विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी), कौशल प्रशिक्षण संगठनों और नियोक्ताओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जो विकलांग व्यक्तियों के कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना का हिस्सा बन सकते हैं। इस पोर्टल के अंतर्गत, दो मॉड्यूल हैं: पहला है दिव्यांगजन कौशल विकास-पूरे देश में पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है। दूसरा है दिव्यांगजन रोजगार सेतु- इस मंच का उद्देश्य दिव्यांगजनों और दिव्यांगजनों के लिए नौकरियां रखने वाले नियोक्ताओं के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करना है। यह प्लेटफॉर्म पूरे भारत में दिव्यांगजनों के साथ-साथ निजी कंपनियों में रोजगार तथा आय के अवसरों पर जियो-टैग आधारित जानकारी प्रदान करता है।

विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस

उल्लेखनीय है, विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (आईडीपीडी) समाज में सक्रिय योगदानकर्ताओं के रूप में विकलांग व्यक्तियों की क्षमता को पहचानने के लिए राष्ट्रों के लिए कार्रवाई के आह्वान के रूप में कार्य करता है। भारत की पहल एक समावेशी और न्यायसंगत भविष्य की दिशा में प्रगति का उदाहरण है।

जैसे-जैसे वैश्विक समुदाय एक साथ आता है, संदेश स्पष्ट रहता है। ‘एक वास्तविक मजबूत, टिकाऊ और शांतिपूर्ण दुनिया’ केवल सभी की पूर्ण भागीदारी और नेतृत्व सुनिश्चित करके ही हासिल की जा सकती है।

 

 

 

आगंतुकों: 15368446
आखरी अपडेट: 21st Jan 2025