प्रतिक्रिया | Saturday, February 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इन्वेस्ट एमपी समिट : भोपाल में 24 फरवरी को जुटेंगे 60 देशों के कारोबारी, बड़े निवेश की उम्मीद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल “इन्वेस्ट एमपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025” के लिए पूरी तरह से तैयार है जो 24-25 फरवरी को आयोजित की जाएगी। शहर को एक आधुनिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में संवार दिया गया है। भोपाल के प्रसिद्ध बड़े तालाब में “इन्वेस्ट एमपी GIS” का तैरता हुआ लोगो भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस समिट में दुनियाभर के 60 देशों के उद्योगपति, 13 देशों के राजदूत और 6 उच्चायुक्त शामिल होंगे।

राज्य सरकार ने इस समिट के आयोजन के जरिए मध्य प्रदेश में निवेश की असीम संभावनाओं को प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश-विदेश में कई इंडस्ट्री कॉन्क्लेव और निवेश रोड शो आयोजित किए जिनमें यूके, जर्मनी और जापान में हुए कार्यक्रम भी शामिल हैं। इन प्रयासों से कई वैश्विक कंपनियों ने मध्य प्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है।

समिट में विश्व बैंक की भी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी जिसका नेतृत्व निदेशक ऑगस्टे टानो कौआमे करेंगे। इनके साथ इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़े विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। इसके अलावा, विश्व निवेश संवर्धन एजेंसी (WAIPA) के उप कार्यकारी निदेशक दुष्यंत ठाकर भी इस आयोजन में भाग लेंगे।

दुनियाभर की कई शीर्ष एजेंसियां समिट में होंगी शामिल

अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने वाली कई शीर्ष एजेंसियां भी इस समिट में शामिल होंगी। इनमें जापान की JETRO, जर्मनी की जर्मन ट्रेड एंड इन्वेस्ट, कनाडा की इन्वेस्ट ओटावा इसके साथ ही इटली, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया की प्रमुख संस्थाएं शामिल हैं। इन संगठनों की भागीदारी मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने में मदद करेगी।

इस आयोजन को इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IGCC), जर्मन-इंडियन इनोवेशन कॉरिडोर (GIIC), सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SICCI), इंडो-पोलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (IPCCI) और इंडिया-जिबूती चैंबर ऑफ कॉमर्स (IDCC) का भी समर्थन मिला है। ये संगठन मध्य प्रदेश के वैश्विक आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, जिम्बाब्वे के उद्योग एवं वाणिज्य उप मंत्री, राज मोदी भी इसमें शामिल होंगे।

आगंतुकों: 18413014
आखरी अपडेट: 22nd Feb 2025