प्रतिक्रिया | Wednesday, December 11, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

29/03/24 | 12:02 pm

printer

IPL 2024 : राजस्थान राॅयल्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान राॅयल्स की ओर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रियान पराग प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

यह मैच ऋषभ पंत और रियान पराग दोनों के लिए खास इस लिहाज से भी रहा कि IPL का 100वां मैच खेल रहे थे। राजस्थान ने 6 साल बाद दिल्ली को अपने घर में हराया है। टीम को आखिरी जीत 2018 में मिली थी। दोनों टीमों यहां 5 साल बाद खेल रही थीं।

डेविड वॉर्नर अर्धशतक चूके

राजस्थान के रियान पराग ने 45 बॉल पर 186.67 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 6 छक्के के सहारे नाबाद 84 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने 29 और ध्रुव जुरेल ने 20 रन का योगदान दिया। दिल्ली के खलील अहमद, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्त्या, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में दिल्ली से डेविड वॉर्नर ने 34 बॉल पर 49 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 44, कप्तान ऋषभ पंत ने 28 और मिचेल मार्श ने 23 रन की पारियां खेलीं। युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को 2-2 विकेट मिले। आवेश खान के हिस्से एक विकेट आया।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजो ने किया निराश

दिल्ली के गेंदबाजों ने आखिरी के 8 ओवर्स में खराब गेंदबाजी की। 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/3 था, लेकिन के बाद बाद के ओवर्स में दिल्ली के गेंदबाजों ने 108 रन खर्च किए और महज 2 विकेट लिए। आखिरी 19 बॉल में 58 रन बनाए रियान पराग की पारी ने भी अंतर पैदा किया। उन्होंने अपनी पहली 26 बॉल में 26 रन जुटाए, जबकि आखिरी 19 बॉल में 58 रन बना डाले। दिल्ली की ओर से आखिरी ओवर डाल रहे एनरिक नॉर्त्या ने आखिरी ओवर में 25 रन लुटाए, जबकि राजस्थान की ओर से आवेश खान ने महज 4 रन ही दिए।

राजस्थान ने 36 पर टॉप-3 विकेट गंवाए,पराग ने 185 तक पहुंचाया

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 36 रन पर टॉप-3 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल 5, जोस बटलर 11 और संजू सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। यहां से रियान पराग ने अर्धशतकीय पारी खेलकर स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया । रियान ने रविचंद्रन अश्विन (29 रन) के साथ 54, ध्रुव जुरेल (20 रन) के साथ 52 और हेटमायर (14 रन) के साथ नाबाद 43 रन की साझेदारी की।

दिल्ली के बैटर्स नहीं कर सके कमाल, वॉर्नर-स्टब्स फिफ्टी चूके

185 रन चेज कर रही दिल्ली को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 20 बॉल पर 30 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 30 रन के स्कोर पर मार्श के आउट होने के बाद रिकी भुई भी शून्य पर आउट हुए। नंबर-4 पर आए ऋषभ पंत भी बड़ी पारी नहीं खेल रहे और 28 रन बनाकर आउट हुए।

उन्होंने वॉर्नर के साथ 46 बॉल पर 67 रन की साझेदारी की। मिडिल ऑर्डर पर ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने नाबाद 51 रन की पार्टनरशिप की।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (विकेटकीपर-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और आवेश खान, नांद्रे बर्गर।
दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।

आगंतुकों: 12864240
आखरी अपडेट: 11th Dec 2024