प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

28/03/24 | 11:25 am | ipl highest score

printer

IPL 2024 : हाई स्कोरिंग महामुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मारी बाजी

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बीते बुधवार को आईपीएल 2024 का आठवां मैच रिकॉर्ड्स के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया। राजीव गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चौकों और छक्‍कों की खूब बरसात हुई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 246 ही रन बना सकी। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया ।

दोनों टीमों ने IPL में सर्वाधिक 38 छक्के सहित 523 रन बनाए

दोनो टीमों हैदराबाद और मुबंई के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 523 रन बने। यह किसी भी टी20 मैच में बना सबसे बड़ा स्‍कोर है। इस मैच ने 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच हुए मैच में बने 517 रन के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड को भी ध्‍वस्‍त कर दिया। दोनों टीमों ने कुल 38 छक्के लगाए जो अब तक खेले गए किसी भी टी 20 मैच में सबसे ज्यादा है इसमें हैदराबाद सनराइजर्स ने 18 जबकि मुंबई इंडियस ने 20 छक्के लगाए। इससे पहले अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग में बल्‍ख लीजेंड्स और काबुल जवानन के बीच शारजाह में और 2019 में कैरेबीय़ाई प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और जमैका तालावाज के बीच मैचों में 37-37 छक्‍के लगे थे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्‍कोर 277 रन बनाये जिसने आरसीबी के 11 साल पुराना रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 263/5 का स्‍कोर बनाया था जिसमें क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी।

वहीं मुंबई इंडियंस ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए अपना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 246 बनाया और आईपीएल में यह पांचवां संयुक्‍त सबसे बड़ा स्‍कोर है। आईपीएल में लक्ष्‍य का पीछा करते हुए यह किसी भी टीम द्वारा बनाया सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। लीग में हारने वाले में भी यह सबसे बड़ा स्‍कोर है।

पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के दो बल्लेबाजों ने 20 से कम गेंदों में जमाए अर्धशतक

इससे पहले कभी सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजो ने 20 गेंदों से कम में अर्धशतक नहीं जमाया था। ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर ऐसा कारनामा किया हालांकि अभिषेक शर्मा ने कुछ देर बाद ही 16 गेंदों में पचासा जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेविड वॉर्नर और मोइजेस हेनरिक्‍स ने 20-20 गेंदों में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अर्धशत जमाए थे। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पहले बैटर्स की जोड़ी बनी, जिसने आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए 20 से कम गेंदों में अर्धशतक जमाए।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 148 रन बनाया जो कि आईपीएल पारी में सर्वश्रेष्‍ठ है। मुंबई इंडियंस ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 141 का स्‍कोर बनाया। आईपीएल पारी में 10 ओवर में सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने में यह दोनों टीमें क्रमश: नंबर-1 और 2 पर काबिज हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 200 रन का आंकड़ा 14.4 ओवर में पूरा किया जो कि आईपीएल में किसी भी टीम द्वारा बनाया दूसरा सबसे तेज स्‍कोर है। यह रिकॉर्ड आरसीबी के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 2016 में किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 14.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया था।

आईपीएल में डेब्‍यू करने वाले क्वेना मफाका मंहगे साबित हुए

आईपीएल डेब्‍यू में सबसे ज्‍यादा रन खर्च करने के मामले में क्‍वेना मफाका नंबर-1 बने अपने 4 ओवर के स्‍पेल में उन्होंने 66 रन खर्च किए। उन्‍होंने माइकल नेसेर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 2013 में आरसीबी के खिलाफ 62 रन खर्च किए थे। पावरप्‍ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 81 रन बनाए जो कि आईपीएल में अब तक का दूसरा बड़ा स्कोर है इससे पहले 2015 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 90 रन बनाए थे, जो सर्वश्रेष्‍ठ स्कोर है। मुंबई के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्‍ले में दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया।

आगंतुकों: 13630561
आखरी अपडेट: 26th Dec 2024