प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

आईपीएल 2024: बटलर का शानदार शतक, राजस्थान ने केकेआर को दो विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 31वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हरा दिया है। इस जीत के हीरो जोश बटलर रहे। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली। इस तरह राजस्थान ने अंक तालिका में शीर्ष पर अपना स्थान बरकरार रखा।

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ सुनील नरेन की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में जोश बटलर की नाबाद शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने इस मैच को दो विकेट से जीत लिया। बटलर ने नाबाद 107 रन बनाए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल 19, कप्तान संजू सैमसन 12, रियान पराग 34, ध्रुव जुरैल 2 , आर अश्विन आठ, सिमरन हेटमायर शून्य और आर पॉवेल ने 26 रन बनाये। इस सीजन में बटलर का यह दूसरा शतक था। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः दो-दो विकेट लिये, जबकि वैभव अरोड़ा को एक सफलता मिली।

इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 223 रन बनाए। कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में 109 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंदों में तेजतर्रार 30 रन बनाए। फिर कप्तान श्रेयश अय्यर (11 रन) और आंद्रे रसन (13 रन) जल्दी आउट हो गए। हालांकि रिंकू सिंह ने जरूर 9 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। जबकि दूसरी ओर से सुनील नारायण लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान सुनील ने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। इस स्टार ऑलराउंडर ने 56 गेंदों में 13 चौकों और छह छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। राजस्थान के लिए आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

आगंतुकों: 13611871
आखरी अपडेट: 25th Dec 2024