प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

22/05/24 | 6:28 pm | ipl 2024 | rr vs rcb

IPL 2024 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला आज

आईपीएल में आज एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।

इस मुकाबले में जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई करेगी। वहीं हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच 2015 सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसमें बेंगलुरु को 71 रन से जीत मिली थी।

राजस्थान अब तक तीन में से केवल एक एलिमिनेटर जीती

राजस्थान ने IPL के पहले सीजन का खिताब जीता था। उनके बाद टीम अब तक दूसरे खिताब के इंतजार में है। वहीं एक बार 2022 में रनरअप भी रही।

टीम छठी बार प्लेऑफ राउंड में पहुंची है। RR चौथी बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 3 में से 1 में जीत और 2 में हार मिली। इसके अलावा 1 सेमीफाइनल खेली, जिसमें उसे 105 रन से जीत मिली। RR पहली बार 2008 में नॉकआउट स्टेज पहुंची थी और आखिरी बार 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था।

बेंगलुरु 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी

बेंगलुरु ने अब तक तीन बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई। RCB 9वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम 5वीं बार एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी। इससे पहले, 4 में से 2 में जीत और 2 में हार मिली। इसके अलावा 2 सेमीफाइनल खेली, जिसमें 1 जीती और 1 हारी। RCB पहली बार 2009 में नॉकआउट स्टेज पहुंची थी और आखिरी बार 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था।

देखा जाए तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए। इनमें से 15 मुकाबले RCB ने और 13 RR ने जीते। 3 मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक ही मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान को 6 विकेट से जीत मिली।

राजस्थान की ओर से रियान पराग टॉप स्कोरर

रियान पराग RR के टॉप स्कोरर

जोस बटलर के इंग्लैंड लौट जाने से टीम की बल्लेबाजी पर असर पड़ा है। अब रियान पराग (531 रन) यशस्वी जायसवाल (348 रन) और कप्तान सैमसन (504 रन) को जिम्मेदारी निभानी होगी। राजस्थान से रियान पराग टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं। इनमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 17 विकेट झटके हैं।

विराट कोहली ने RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, लीग के भी टॉप स्कोरर

RCB टीम के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली के नाम 708 रन हैं। फिलहाल कोहली टीम और लीग दोनों के टॉप स्कोरर हैं। यश दयाल 13 मैचों में 15 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। पिछले मैच में यश दयाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत दिलाई थी । वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे।

पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां अब तक IPL के 33 मैच खेले गए हैं। 15 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 18 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 233/3 है, जो गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा। इम्पैक्ट प्लेयर: टॉम कोहलर कैडमोर, नांद्रे बर्गर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5533091
आखरी अपडेट: 27th Jul 2024