प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

21/05/24 | 3:41 pm | ipl 2024 | KKR vsSRH

printer

IPL 2024 : नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता और हैदराबाद के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला आज

IPL में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7:00 बजे होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा।

कोलकाता कभी क्वालिफायर-1 नहीं हारा

KKR ने अभी तक 2 बार IPL खिताब जीता है। ये 2 बार क्वालिफायर-1 खेली है और दोनों बार मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीता। KKR 8वीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी। एक बार फाइनल हारी 2 बार एलिमिनेटर और 2 बार क्वालिफायर-2 राउंड में हार चुकी है। KKR ने पहली बार 2011 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और आखिरी बार 2021 में नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी।

हैदराबाद 7वीं बार प्लेऑफ में

सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। टीम पहली बार 2013 में प्लेऑफ में पहुंची थी, ये टीम का डेब्यू सीजन था। SRH आखिरी बार 2020 में टॉप-4 में पहुंची थी। अपने पिछले 6 प्लेऑफ मुकाबलों में SRH दो बार फाइनल में पहुंची, 2016 में खिताब जीती और 2018 में रनरअप रही। टीम 3 बार एलिमिनेटर में हारी और एक बार क्वालीफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई। साल 2018 में गुजरात ने क्वालिफायर-1 खेला जिसमें उसे हार मिली। हालांकि, क्वालिफायर-2 में वो जीती और फाइनल में भी पहुंची।

कोलकाता का बेहतरीन प्रदर्शन

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले हुए, इनमें से 17 मुकाबले KKR ने जीते। 9 मुकाबले हैदराबाद ने अपने नाम किए, यानी टीम को सिर्फ 34.6 फीसदी मुकाबलों में ही जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक ही मुकाबला हो सका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इस मैच में KKR महज 4 रन के अंतर से जीत हासिल की थी। दोनों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।

नरेन का शानदार प्रदर्शन,वरुण के सबसे ज्यादा विकेट

KKR के लिए ओपनिंग करते हुए सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ने पावरप्ले में टीम को मजबूती दी। टीम के स्टार प्लेयर फिल सॉल्ट मुकाबला नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए सॉल्ट वापस इंग्लैंड लौट गए है।
सॉल्ट के नहीं होने पर टीम को नुकसान झेलना पड़ सकता है। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज रहेंगे, जो सीजन का पहला मैच खेलेंगे।

मिडिल ऑर्डर में भी श्रेयस अय्यर ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली हो, लेकिन नॉन स्ट्राइक पर अच्छा सपोर्ट किया है। फिनिशर्स में आक्रामक आंद्रे रसेल ने इस सीजन डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स लगाने जिम्मा उठाया है। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। सुनील नरेन ने भी 461 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

आगंतुकों: 13610079
आखरी अपडेट: 25th Dec 2024