प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

09/04/24 | 3:46 pm | ipl 2024 | PBKS vs SRH

printer

IPL 2024 : मोहाली में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मंगलवार (9 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा। दोनों टीमों ने 17वें सीजन में अब तक 2-2 मैच जीते हैं, जबकि दोनों टीमों को ही 2-2 मैचों में हार भी मिली हैं। दोनों टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं, SRH पॉइंट्स टेबल में 5वें और PBKS छठे नंबर पर है।

हैदराबाद की तुलना में पंजाब किंग्स का रिकार्ड बेहतर

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इनमें पंजाब को 14 और हैदराबाद को 7 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 2023 में हुआ था, तब हैदराबाद सनराइजर्स को 8 विकेट से जीत मिली थी। वहीं, मोहाली में आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में भिड़ी थीं, यहां पंजाब ने 6 विकेट से मैच जीता था।

क्लासन सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप स्कोरर

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और ऐडन मार्करम जैसे खिलाड़ियों ने लगातार गेंदबाजों पर आक्रमण किया, जिससे टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। हेनरिक क्लासन टीम के टॉप बैटर हैं। 4 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी इस साल थोड़े महंगे साबित हुए हैं।

पंजाब के लिए शिखर धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

पंजाब के पास शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं। लेकिन कप्तान धवन के अलावा अब तक कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। गेंदबाजी पंजाब के लिए भी चिंता का विषय बनी है। पंजाब को डेथ ओवरों में संघर्ष करना पड़ा, टीम के टॉप विकेट टेकर 6 सफलताओं के साथ कगिसो रबाडा हैं।

पिच रिपोर्ट

मोहाली के नए मैदान में दूसरा IPL मुकाबला ही खेला जा रहा है। इससे पहले यहां PBKS का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। तब पंजाब ने 175 का टारगेट 20वें ओवर में हासिल किया था। यहां सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच भी खेले गए। जिनमें औसत स्कोर 174 रन ही रहा। पिच धीमी रहने की उम्मीद है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग भी चुन सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर – राहुल चाहर, लियम लिविंगस्टन और सिकंदर रजा।
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मार्कंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल।

आगंतुकों: 25131972
आखरी अपडेट: 1st May 2025