प्रतिक्रिया | Saturday, November 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

02/05/24 | 3:49 pm | ipl 2024

printer

IPL 2024 : सीजन में आज पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स होंगे आमने-साामने

मैच में आज गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। गौरतलब है कि हैदराबाद और राजस्थान के बीच इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों का इस सीजन आज 10वां मैच होगा। राजस्थान पिछले 9 में से 8 जीत के बाद 16 पॉइंट्स लेकर टेबल में पहले नंबर पर है। दूसरी ओर हैदराबाद 9 में से 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।

हैदराबाद और राजस्थान के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

हैदराबाद और राजस्थान खेले गए मुकाबलों अभी तक बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 IPL मैच खेले गए हैं जिसमें से 9 में हैदराबाद और 9 मैचों में राजस्थान को जीत मिली। हैदराबाद में दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले गए। इसमें 3 हैदराबाद और 1 मैच राजस्थान जीती। यानी हैदराबाद में राजस्थान ने 75% मैच गंवाए हैं।

हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा रन बनाए

हैदराबाद बल्लेबाजी में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन पर काफी निर्भर है। ऐडन माक्ररम 9 मैचों में केवल 199 रन ही बना सके हैं। हेड ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 338 रन बनाए हैं। 8 मैचों में उनके नाम एक शतक भी है। टी नटराजन ने सबसे ज्यादा 13 विकेट झटके।

राजस्थान राॅयल की ओर से संजू सैमसन टाॅप स्कोरर

राजस्थान के पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं। शिमरोन हेटमायर और रोवमन पॉवेल के अलावा ध्रुव जुरेल भी रन बना रहे हैं। गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट,आवेश खान और संदीप शर्मा अच्छा कर रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन 385 रन बनाकर टॉप स्कोरर तो वहीं चहल टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं।
इस स्टेडियम में अभी तक 74 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 33 पहले बैटिंग और 41 चेज करने वाली टीमों ने जीते।

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर : उमरान मलिक।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर : रियान पराग।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11768192
आखरी अपडेट: 23rd Nov 2024