प्रतिक्रिया | Saturday, December 14, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

06/04/24 | 10:54 am

printer

IPL 2024 : सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया, लगातार दूसरी जीत

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल के 17 वें सीजन के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते शुक्रवार (5 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए जबाब में हैदराबाद ने 18.1 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा इस मैच प्लेयर ऑफ द मैच रहे उन्होंने हैदराबाद सनराइजर्स के लिए 12 बॉल पर 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। गौरतलब है कि चेन्नई सीजन में लगातार दूसरा मैच हारी है। इस हार के बावजूद CSK पॉइंट्स टेबल के तीसरे नंबर पर बरकरार है, जबकि SRH इस जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है।

ऐडन मार्करम ने खेली अर्धशतकीय पारी

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 21 बॉल पर 26 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र 9 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। फिर शिवम दुबे ने 24 बॉल पर 45 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया। आखिर में रवींद्र जडेजा ने नाबाद 31 रन बनाए। हैदराबाद से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।

जवाबी पारी में हैदराबाद के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम ने 36 बॉल पर 50 रन बनाए जबकि ट्रैविस हेड 31 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा ने 12 बॉल पर 37 रन की शानदार पारी खेली। चेन्नई से मोइन अली ने 2 विकेट लिए।

नहीं चले CSK के ओपनर्स

चेन्नई के ओपनर्स मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रचिन रवींद्र 25 रन के टीम स्कोर पर 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड 26 रन ही बना सके। वे 54 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे भी 30 बॉल पर 116.67 के स्ट्राइक रेट से 35 रन ही बना सके। ऐसे में मिडिल ऑर्डर के बैटर्स पर दबाव आया।

पॉइंट्स टेबल : CSK तीसरे नंबर पर बरकरार, सनराइजर्स हैदराबाद नंबर-5 पर

CSK ने लगातार दूसरी हार के बावजूद भई पॉइंट्स टेबल में अपनी तीसरे नंबर की पोजिशन होल्ड रखी है। जबकि SRH ने घर में लगातार दूसरी जीत हासिल करके 5वां स्थान हासिल कर लिया है। टीम को दो स्थान का फायदा हुआ। इन दोनों टीमों के पास 4 अंक हैं। दोनों ने 4 में से 2 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्‌डी, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: ट्रैविस हेड।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : मुकेश चौधरी।

आगंतुकों: 13008401
आखरी अपडेट: 14th Dec 2024