प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

इजरायल-ईरान संघर्ष, भारत ने की दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील

भारत ने इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

विदेश मंत्रालय की ओर से पश्चिम एशिया की स्थिति को देखते हुए एक वक्तव्य जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से भारत गंभीर रूप से चिंतित है। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बदलती परिस्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। इस क्षेत्र से जुड़े भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।

उल्लेखनीय है कि ईरान ने रविवार सुबह इजराइल पर दो सौ से अधिक मिसाइल और ड्रोन दागे हैं। सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद इसे जवाबी कार्रवाई बताया जा रहा है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के मुताबिक यह लक्षित निशाने के साथ किया गया हमला है।
(इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7715154
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024