प्रतिक्रिया | Tuesday, April 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इजरायल और मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों ने गाजा में युद्ध विराम समझौते पर चर्चा की

इजरायल के एक उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल ने गाजा पट्टी में संभावित संघर्ष विराम समझौते पर मिस्र के अपने समकक्षों संग बातचीत की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र की राज्य सूचना सेवा के प्रेस केंद्र के हवाले से बताया, यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब मिस्र गाजा में युद्ध विराम कराने, एन्क्लेव में मानवीय सहायता पहुंचाने तथा क्षेत्र में बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर रहा है।

वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए, हमास के एक वरिष्ठ नेता बासेम नैम ने सिन्हुआ को बताया कि “समझौते पर बातचीत करने के लिए संपर्कों को नवीनीकृत करने के अलावा, बातचीत करने के लिए कुछ भी नया नहीं है।”

हमास के खिलाफ गाजा पर हवाई और जमीनी हमले जारी

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से संघर्ष जारी है। हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर गाजा पर हवाई और जमीनी हमले हो रहे हैं। हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिण इजरायल की सीमा पर अचानक हमला कर 1,200 लोगों को मार दिया था और 250 बंधक बनाए थे। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार तक गाजा में चल रहे इजरायली हमलों में फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या 44,786 तक पहुंच गई है।

आईएएनएस

आगंतुकों: 24938534
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025