प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इजरायली सेना ने गाजा में की 100 से अधिक स्थानों पर हमले की पुष्टि 

इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि इजरायली लड़ाकू विमानों और ड्रोनों ने सप्ताहांत में गाजा पट्टी में 100 से अधिक स्थानों पर बमबारी की गई, जिसमें लगभग 200 लोगों के मारे जाने की खबर है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने रविवार को बयान में कहा कि हवाई हमले आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए, जिनमें वे प्रक्षेपण स्थल भी शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल शुक्रवार को इजरायल की ओर तीन रॉकेट दागने के लिए किया गया था।

हमले में हमास के कई लड़ाके मारे गए

इजरायली रक्षा बलों और शिन बेट के अनुसार इस हमले में कई हमास लड़ाके मारे गए हैं। हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया कार्यालय ने शनिवार शाम को बताया कि सप्ताहांत में लगभग 92 इजरायली हवाई हमलों और गोलीबारी की घटनाओं के दौरान कम से कम 184 लोग मारे गए।

 निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया

इससे पहले शनिवार को हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया कार्यालय ने बताया था कि इजरायली सेना ने पिछले 72 घंटों में गाजा पट्टी पर 94 हवाई हमले और गोलीबारी की, जिसमें 184 लोग मारे गए। अपने बयान में कार्यालय ने इसे खतरनाक और क्रूर बताया, जिसमें विशेष रूप से गाजा शहर में निहत्थे नागरिकों और आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

हमले से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी 

इसमें कहा गया है कि कई पीड़ित या तो मारे गए हैं या घायल हो गए हैं। वहीं जो मलबे में फंसे हुए हैं उन्‍हें बचाने और अस्पताल पहुंचने में बाधा आ रही है। गाजा में फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले तीन दिनों में इजरायली हवाई हमले हिंसक रूप से तेज हो गए हैं, जिसे स्थानीय निवासियों ने बेहद कठिन समय बताया है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद स्वतंत्र जांच दल भेजकर मामले की जांच कराएं

बयान में इन भयानक अपराधों के लिए इजरायली सेना को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया गया है और इजरायल को हथियार और राजनीतिक समर्थन देने के लिए अमेरिकी प्रशासन की भी आलोचना की गई है। इसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इन जघन्य अपराधों का दस्तावेजीकरण करने तथा अपराधियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र जांच दल भेजकर अपने कानूनी और नैतिक दायित्वों को निभाने का आह्वान किया है।(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 21783902
आखरी अपडेट: 31st Mar 2025