इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर अगले सप्ताह वाशिंगटन की यात्रा करेंगे। नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद
बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने नेतन्याहू को “4 फरवरी को व्हाइट हाउस में एक बैठक” के लिए आमंत्रित किया है। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले ‘कान’ टीवी न्यूज ने बताया कि बैठक में गाजा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।
समझौते के तहत, पहले चरण के दौरान 19 जनवरी को छह सप्ताह का युद्ध विराम शुरू हुआ। इस युद्ध विराम के 16वें दिन, गाजा पट्टी में बंद शेष इजरायली बंधकों की रिहाई और एन्क्लेव से इजरायली सेना की वापसी के उद्देश्य से अगले चरणों पर बातचीत शुरू होगी।
पहले चरण के समझौते के बाद गाजा में लड़ाई फिर से शुरू करने का राजनीतिक दबाव
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि नेतन्याहू पर दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के प्रमुख सदस्यों की ओर से पहले चरण के समझौते के बाद गाजा में लड़ाई फिर से शुरू करने का राजनीतिक दबाव है। ‘कान’ के अनुसार, व्हाइट हाउस ने नेतन्याहू को इस समझौते को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन पैकेज तैयार किया है।
हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को टारगेट करने वाले प्रतिबंध शामिल
कथित तौर पर इस पैकेज में हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को टारगेट करने वाले प्रतिबंध शामिल हैं। इसमें पिछले साल नवंबर के अंत में गाजा संघर्ष के दौरान “मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों” के लिए नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
इससे पहले इजरायली सरकार ने घोषणा की थी कि हमास इस सप्ताह छह बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल गाजा में फिलिस्तीनियों को उत्तरी क्षेत्र में उनके घरों में लौटने की अनुमति देगा। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, “प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में जोरदार और दृढ़ वार्ता के बाद, हमास पीछे हट गया है। साथ ही इस गुरुवार को बंधकों को रिहा करने का एक और चरण पूरा करेगा।”(इनपुट-आईएएनएस)