प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इजरायल के मिलिट्री चीफ का इस्तीफा, कहा- 7 अक्टूबर की नाकामी जिंदगी भर रहेगी याद

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। हलेवी ने कहा कि वह 6 मार्च 2025 को पद छोड़ देंगे। उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा किए गए हमले में आईडीएफ की नाकामी की जिम्मेदारी लेते हुए यह फैसला किया है।

हलेवी ने अपने बयान में कहा कि 7 अक्टूबर की सुबह आईडीएफ इजरायल के नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में असफल रहा। इस हमले में 1,200 से ज्यादा इजरायली मारे गए कई घायल हुए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी की जिम्मेदारी वह पूरी तरह स्वीकार करते हैं और यह बोझ हमेशा उनके साथ रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वह 6 मार्च तक इस हमले की जांच पूरी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आईडीएफ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो। हलेवी ने अपने चार दशक लंबे करियर को याद करते हुए कहा कि इजरायल की रक्षा करना उनकी जिंदगी की प्रेरणा रहा है।

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर भीषण हमला किया। इन हमलों में कम से कम 47,000 फिलिस्तीनी मारे गए और 1 लाख से ज्यादा घायल हुए। हाल ही में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू किया गया है जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली भी शामिल है।

हलेवी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने पहले ही ले लिया था, लेकिन अब जब आईडीएफ सभी मोर्चों पर हावी है और बंधकों की रिहाई पर काम चल रहा है यह सही समय है। उनका इस्तीफा इजरायल के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।- (IANS)

आगंतुकों: 16720059
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025