प्रतिक्रिया | Wednesday, October 16, 2024

गति शक्ति के माध्‍यम से विकसित भारत के सपने को साकार करना हुआ आसान : पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के 3 वर्ष पूरे होने पर सराहना की है। उन्‍होंने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की एक पोस्ट और MyGov की एक थ्रेड पोस्ट को एक्स पर साझा करते हुए लिखा पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान को भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति के तौर पर देखा जा रहा है। इसने मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी विकास हुआ है।

विभिन्न हितधारकों के निर्बाध एकीकरण से लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा मिला है, कार्य में विलंब कम हुआ है और कई लोगों के लिए नए अवसर उत्पन्न हुए हैं।” “गति शक्ति के कारण विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी आई है। यह प्रगति, उद्यमशीलता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9599600
आखरी अपडेट: 16th Oct 2024