प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

 

लोगों के घर नल से जल पहुंचने वाला जल जीवन मिशन देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच लोगों के घर तक नल से जल पहुंचाने में सबसे तेजी से देश में पहला स्थान तमिलनाडु के नीलगिरी ने हासिल किया है तो यूपी के महोबा जनपद ने देश में दूसरा स्थान और प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। इस योजना में सबसे तेजी से यूपी में आगे बढ़ रहा है। देश के टॉप 10 जिलों में यूपी के बुंदेलखंड से दो जिलों को स्थान मिला है। केंद्र सरकार ने पिछले माह मार्च में हुई प्रगति के आधार पर पूरे देश के 299 जिलों की रैंक जारी की है।

 299 जिला में निलगिरी को देश में पहला स्थान 

उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन योजना में देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। हर घर में पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। अलग-अलग जिलों का लक्ष्य भी अलग-अलग है। जल जीवन मिशन की ऑनलाइन प्रगति की फीडिंग की जाती है।

देश के 299 जिला में तमिलनाडु राज्य के निलगिरी जनपद को देश में पहला स्थान मिला है और महोबा जिले को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वही प्रदेश में महोबा जनपद को पहला स्थान मिला हुआ है। और साथ ही बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद को देश में नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद में 80.84 फीसदी काम योजना का पूर्ण हो चुका है।

देश के टॉप 10 जिले 

जल जीवन मिशन योजना में टॉप 10 जिलों में तमिलनाडु राज्य के तीन जिले शामिल है तो उत्तर प्रदेश के 7 जिले शामिल है। सिर्फ दो राज्यों के जनपद ही टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। 

जल जीवन मिशन में टॉप 10 जिले

जिला राज्य कार्य पूर्ण

नीलगिरी तमिलनाडु 81.48 प्रतिशत

महोबा उ.प्र. 80.84 प्रतिशत

कुड्डालोर तमिलनाडु 80.06 प्रतिशत

मेरठ उ.प्र. 79.75 प्रतिशत

ललितपुर उ.प्र. 77.61 प्रतिशत

तिरुवन्नामलाई तमिलनाडु 77.07 प्रतिशत

मीरजापुर उ.प्र. 76.04 प्रतिशत

हापुड़ उ.प्र. 76.66 प्रतिशत

हमीरपुर उ.प्र. 76.55 प्रतिशत

बुलंदशहर उ.प्र. 76.40 प्रतिशत

आगंतुकों: 15426342
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025