प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस आज सोमवार सुबह भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। जमैका के प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है और जमैका के प्रधानमंत्री की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा भी है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री बहुपक्षीय बैठकों के दौरान कई बार मिल चुके हैं।

पीएम मोदी के साथ कल मंगलवार को करेंगे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

अपनी इस यात्रा के दौरान, जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. होलनेस कल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात भी करेंगे। यह यात्रा उन्हें अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलने और व्यापार एवं उद्योग जगत के नेताओं से बातचीत करने का अवसर भी प्रदान करेगी। इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने में मिलेगी मदद

भारत और जमैका के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो उनके साझा औपनिवेशिक अतीत, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों और क्रिकेट के प्रति जुनून में परिलक्षित होते हैं। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलने, आर्थिक सहयोग को बढ़ाने और जमैका और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है। 

आगंतुकों: 21820377
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025