चुनाव आयोग ने आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा। 25 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख इस महीने की 30 तारीख है। झारखंड में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान इस महीने की 30 तारीख को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
इस बार बीजेपी आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोजपा के साथ चुनाव लड़ेगी। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई-एमएल के के लाल के साथ चुनाव लड़ेगा।बीजेपी 68, आजसू 10, जदयू दो और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।