प्रतिक्रिया | Monday, September 16, 2024

झारखंड रेल हादसा : हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, हेल्पलाइन जारी

झारखंड के जमशेदपुर में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस आज (मंगलवार) को राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच पटरी से उतर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।

रेल मंत्रालय ने बताया कि आज सुबह 3:43 बजे चक्रधरपुर मंडल के राजखरसवां पश्चिम आउटर और बड़ाबाम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण स्टाफ और सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम), चक्रधरपुर के साथ मौके पर पहुंच गए। रेलवे मेडिकल टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया और फिर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया। हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। इसके अलावा 5 लोगों को मामूली चोट आई है। हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है।

ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा-तितलागढ़ और खड़कपुर- झारग्राम सहित पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। इसके अलावा बिलासपुर टाटानगर सहित कई ट्रेनों का रूट छोटा कर चलाया जा रहा है रेलवे ने ट्रेन के 80 प्रतिशत यात्रियों को बस से चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचाया। बाकी यात्रियों को निकालने के लिए एक बचाव ट्रेन भी मौके पर पहुंची। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टाटानगर : 06572290324, चक्रधरपुर:06587 238072, राउरकेला: 06612501072, 06612500244, हावड़ा : 9433357920 03326382217, मुंबई हेल्पलाइन 022-22694040, नागपुर हेल्पलाइन नंबर 7757912790 

झारखंड में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना पर दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर मोहम्मद रेहान ने कहा, “सुबह करीब 3.39 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई…इस घटना में कई लोग घायल हुए। घटना का कारण यह है कि डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पहले ही पटरी से उतर चुकी थी और हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। अपलाइन प्रभावित हुई है।” मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा, “हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।” उन्होंने बताया कि 80% से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है… अब तक, 6 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और उन सभी को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है। “

(Input from news agencies)

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8162475
आखरी अपडेट: 16th Sep 2024