प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मतदान के बीच जेपी नड्डा ने की दिल्लीवासियों से अपील, कहा- लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मताधिकार का उपयोग करने की अपील मतदाताओं से की है।

जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पहले मतदान-फिर जलपान” आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाता भाई-बहनों और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे युवा साथियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सशक्त, समृद्ध व ‘विकसित दिल्ली’ बनाने में अपना योगदान दें। आपका प्रत्येक वोट लोकतंत्र का सशक्तिकरण करने के साथ भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से मुक्त सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रदूषणमुक्त और समावेशी विकासपूर्ण दिल्ली बनाने के लिए आपकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की जनता से वोट की अपील की है।

वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “मेरी अपील है कि कृपया घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए हमें दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ें।” उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विज़न में एक ऐसी सरकार बनेगी जो उनकी सभी योजनाओं को यहां लेकर आएगी।

बता दें कि दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जो वोटिंग-डे से पहले ही संपन्न हो गई। इस दौरान 7553 पात्र वोटर्स में से 6980 ने अपना वोट डाला।

वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें महिला, दिव्यांग और युवाओं द्वारा संचालित 70-70 पोलिंग स्टेशन भी शामिल हैं। (इनपुट-आईएएनएस)

 

आगंतुकों: 16750960
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025