कबड्डी विश्व कप 2025 आज सोमवार शाम इंग्लैंड में शुरू हो रहा है। भारतीय पुरुष टीम अपने अभियान की शुरुआत इटली के खिलाफ वॉल्वरहैम्प्टन में करेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।
7 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में होंगे 60 से अधिक मुकाबले
बताना चाहेंगे, 7 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में 60 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे।
पुरुष कबड्डी टीमें और ग्रुप
ग्रुप ए: हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी, यूएसए
ग्रुप बी: भारत, इटली, स्कॉटलैंड, वेल्स, हांगकांग चीन
सिंगल-हेडेड राउंड रॉबिन मैचों के बाद, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष चार कबड्डी टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएंगी। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम हांगकांग चीन, इटली, स्कॉटलैंड और वेल्स के साथ ग्रुप बी में है।
वहीं, महिला कबड्डी विश्व कप 2025 में छह टीमें हिस्सा लेंगी।
टूर्नामेंट की शुरुआत दो ग्रुप – डी और ई से होगी।
महिला कबड्डी टीमें और ग्रुप
ग्रुप डी: भारत, वेल्स, पोलैंड
ग्रुप ई: हांगकांग चीन, हंगरी, इंग्लैंड
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो कबड्डी टीमें 22 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।भारतीय महिला कबड्डी टीम को वेल्स और पोलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।
कबड्डी विश्व कप 2025 में पुरुष और महिला दोनों टूर्नामेंटों में हारने वाली सेमीफाइनलिस्ट टीमें तीसरे स्थान के प्लेऑफ में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
गौरतलब हो, यह विश्व कबड्डी द्वारा आयोजित किया जा रहा दूसरा कबड्डी विश्व कप है। 2019 में मलेशिया द्वारा आयोजित उद्घाटन संस्करण में, भारत ने इराक और चीनी ताइपे को क्रमशः फाइनल में हराकर पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिताब अपने नाम किए थे।
अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (IKF) एक अलग टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, जिसे कबड्डी विश्व कप भी कहा जाता है। आपको बता दें कि यह इंग्लैंड में 2025 में होने वाला कबड्डी विश्व कप एशिया के बाहर आयोजित होने वाला पहला विश्व कप होगा। अब तक सभी IKF कबड्डी विश्व कप भारत में आयोजित किए गए हैं।