प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

त्रिनिदाद और टोबैगो आम चुनाव में कमला प्रसाद बिसेसर की वापसी, पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की आम चुनावों में जीत हासिल करने पर यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस (UNC) की नेता कमला प्रसाद बिसेसर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच ऐतिहासिक और पारिवारिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए वह उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “@MPKamla को चुनावों में जीत की हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को महत्व देते हैं। हमारे लोगों की साझी समृद्धि और कल्याण के लिए आपके साथ काम करने को तत्पर हूं।”

कमला प्रसाद बिसेसर, जो पहले 2010 से 2015 तक त्रिनिडाड एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, अब 73 वर्ष की उम्र में एक बार फिर से सत्ता में लौट रही हैं। उनकी पार्टी UNC ने मौजूदा सरकार यानी पीएनएम (People’s National Movement) को चुनाव में हरा दिया है। -(ANI)

आगंतुकों: 25059765
आखरी अपडेट: 1st May 2025