प्रतिक्रिया | Sunday, April 20, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अच्छे स्वास्थ्य की राजधानी बन रही है काशी : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वाराणसी में वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ वितरित किए। पीएम ने कहा कि अब काशी सिर्फ धर्म और संस्कृति की नगरी नहीं, बल्कि ‘स्वास्थ्य की राजधानी’ भी बनती जा रही है। उन्होंने बुजुर्गों के चेहरों पर दिख रही संतुष्टि को इस योजना की सफलता का प्रमाण बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10-11 साल पहले पूर्वांचल में इलाज के लिए कितनी मुश्किलें होती थीं, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों की उन्नत चिकित्सा सुविधाएं अब लोगों के घर के पास उपलब्ध हो रही हैं। यही असली विकास है-जब सुविधाएं जनता के करीब पहुंचें।

उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में जबरदस्त सुधार हुआ है। सिर्फ अस्पतालों की संख्या ही नहीं बढ़ी, बल्कि मरीजों की गरिमा और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। उन्होंने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को गरीबों के लिए वरदान बताया, जिससे लाखों लोगों को निःशुल्क इलाज मिला है और उनका जीवन फिर से शुरू हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस योजना से उत्तर प्रदेश की लाखों परिवारों को इलाज पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपये बचाने में मदद मिली है। उन्होंने अपने उस वादे की याद दिलाई जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त इलाज देने की बात कही थी। उसी से ‘आयुष्मान वय वंदना योजना’ की शुरुआत हुई, जिसके तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे उनकी आय कुछ भी हो।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि देशभर में सबसे ज्यादा ‘वय वंदना कार्ड’ वाराणसी में जारी किए गए हैं-अब तक लगभग 50,000 कार्ड बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है, जिससे अब किसी परिवार को इलाज के लिए जमीन बेचने, कर्ज लेने या असहाय होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि अब इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है और आयुष्मान कार्ड इसका माध्यम बन रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने काशी के तेजी से हो रहे बदलाव की भी सराहना की और कहा कि यहां के विकास की देश-विदेश में तारीफ हो रही है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। उन्होंने स्थानीय उत्पादों जैसे तबला, पेंटिंग, ठंडाई और तिरंगा बर्फी को GI (जियोग्राफिकल इंडिकेशन) प्रमाण पत्र भी सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने बनास डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को 105 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस भी ट्रांसफर किया।-(with Input ANI)

आगंतुकों: 23923291
आखरी अपडेट: 20th Apr 2025