प्रतिक्रिया | Monday, December 23, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

केजरीवाल नियमित जमानत के लिए पहुंचे राऊज एवेन्यू कोर्ट, आज दो बजे सुनवाई

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के आरोपित और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थानीय राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर नियमित जमानत याचिका दाखिल की। स्पेशल जज कावेरी बावेजा आज गुरुवार दो बजे जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगी।

सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर केजरीवील ने याचिका दायर की

केजरीवाल जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद याचिका दायर की है। 29 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की सात दिन की अंतरिम जमानत के आवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की अनुमति दी थी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को पहली जून तक की अंतरिम जमानत देते हुए दो जून को सरेंडर करने का आदेश दिया था। 21 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने देर शाम उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

आगंतुकों: 13516534
आखरी अपडेट: 23rd Dec 2024