केरल के कासरगोड जिले के वीरर्कवु मंदिर में मनाए जा रहे ‘तेय्यम’ उत्सव के दौरान हुए आतिशबाजी हादसे में लगभग 154 लोग घायल हो गए, उनमें से नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कासरगोड से सांसद राजमोहन उन्नीथन ने आज मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया, “कासरगोड के निलेश्वरम से दुखद खबर आई है। लगभग 154 लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह तेय्यम उत्सव उत्तर मालाबार के लोगों की परंपरा है, जिसे हर परिवार मनाता है।”
यह विस्फोट कासरगोड के वीरर्कवु मंदिर में आतिशबाजी के भंडारण क्षेत्र में हुआ। हादसा मंगलावर को देर रात करीब 12.30 बजे उस समय हुआ जब मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था।
कासरगोड सांसद राजमोहन उन्नीथन ने पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
राजमोहन उन्नीथन ने आरोप लगाया कि पुलिस इस उत्सव को लेकर सतर्क नहीं थी। घायलों का इलाज कासरगोड और आसपास के जिलों के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस घटना से संबंधित और जानकारी का इंतजार है।