प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : SAI गांधीनगर के पावरलिफ्टरों ने जीते 10 मेडल, अब विश्व चैंपियनशिप पर नजर

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के गांधीनगर स्थित नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) के पावरलिफ्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया। 27 मार्च को समाप्त हुए इस इवेंट में SAI गांधीनगर के एथलीटों ने कुल 10 पदक जीते, जिनमें 7 स्वर्ण और 3 रजत शामिल थे। ये मुकाबले दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुए।

SAI गांधीनगर के झंडू कुमार (पुरुष 72 किग्रा), जसप्रीत कौर (महिला 45 किग्रा), सीमा रानी (महिला 61 किग्रा) और मनीष कुमार (पुरुष 54 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीत राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े। खास बात यह है कि इन एथलीटों ने महज एक हफ्ते पहले नोएडा में हुई नेशनल चैंपियनशिप में ही रिकॉर्ड बनाए थे, जिन्हें अब खेलो इंडिया पैरा गेम्स में फिर से तोड़ दिया गया।

SAI गांधीनगर के प्रमुख पावरलिफ्टिंग कोच और 2004 पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता, रजिंदर सिंह रहेलू ने इस सफलता को एथलीटों का आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा, “खेलो इंडिया पैरा गेम्स से पहले हमने नेशनल चैंपियनशिप में 12 मेडल (8 स्वर्ण) जीते थे और 3 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए थे। इस बार हमने 10 मेडल (7 स्वर्ण, 3 रजत) और 4 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े। यानी हमने एक हफ्ते में कुल 7 राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े। अब खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का डर खत्म हो गया है और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।”

राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले एथलीटों के अलावा, SAI गांधीनगर के अन्य खिलाड़ी भी पोडियम पर छाए रहे। इनमें गुलफाम अहमद (पुरुष 59 किग्रा), संदेशा बीजी (पुरुष 80 किग्रा) और परमजीत कुमार (पुरुष 49 किग्रा) शामिल हैं। वहीं, शिव कुमार (49 किग्रा), रामुभाई बाबुभाई (72 किग्रा) और राहुल जोगराजिया (88 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किए।

SAI गांधीनगर को 2019 में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) का दर्जा दिया गया था और यह अब भारत का प्रमुख पैरा पावरलिफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर बन गया है। कोच रहेलू ने बताया, “2016 में जब मैंने SAI गांधीनगर जॉइन किया था, तब यहां सिर्फ एक आधुनिक फिटनेस सेंटर था। लेकिन पिछले 4-5 वर्षों में यह सेंटर पूरी तरह बदल गया है। अब यहां विश्वस्तरीय पावरलिफ्टिंग हॉल, एयर कंडीशनिंग, इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल होने वाले एलीको सेट्स और बेहतरीन रिकवरी सुविधाएं हैं।”

SAI गांधीनगर के खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य इस साल अक्टूबर में मिस्र में होने वाली विश्व चैंपियनशिप कम से कम में 3 से 4 पदक जीतना है। कोच रहेलू ने कहा, “फिलहाल परमजीत कुमार विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र पैरा पावरलिफ्टर हैं और वे भी हमारे सेंटर से हैं। अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। मुझे विश्वास है कि भविष्य के पैरालंपिक पदक विजेता भी यहीं से निकलेंगे।”

खेलो इंडिया पैरा गेम्स, खेलो इंडिया मिशन का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करना है। इस इवेंट का पहला संस्करण दिसंबर 2023 में दिल्ली में हुआ था, जिसमें 7 खेलों में मुकाबले हुए थे। दूसरा संस्करण 20 से 27 मार्च 2025 तक दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें 6 खेलों में प्रतियोगिता हुई।

आगंतुकों: 22112205
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025