प्रतिक्रिया | Wednesday, April 16, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लद्दाख में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 की हुई शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी ने दीं शुभकामनाएं

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का भव्य शुभारंभ आज बुधवार को लेह के एनडीएस स्टेडियम में हुआ। दो चरणों में आयोजित होने वाला इस गेम का पहला चरण 23 से 27 जनवरी तक लद्दाख में आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा चरण 22 से 25 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में बर्फीले खेलों के साथ होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और इन खेलों को भारत में खेल संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक अद्भुत मंच बताया। उन्होंने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सरकार की पहलों का जिक्र किया। इनमें खेलो इंडिया केंद्र और लेह में राज्य स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना शामिल है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा, “खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं, यह आयोजन उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा और खेल भावना का उत्सव भी मनाएगा।” खेलों की शुरुआत आइस हॉकी मैचों से हुई जो एनडीएस स्टेडियम और लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में खेले जा रहे हैं। पहले चरण में कुल 594 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 428 एथलीट शामिल हैं। प्रतियोगिता में कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं जिनमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों के साथ-साथ आर्मी और आईटीबीपी जैसी संस्थागत टीमें भी शामिल हैं।

साल 2020 में शुरू हुए खेलो इंडिया विंटर गेम्स का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं की पहचान करना और खेलों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस बार के पांचवें संस्करण में दो आइस और चार स्नो इवेंट्स शामिल हैं जो लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आयोजित किए जाएंगे।

आगंतुकों: 23452837
आखरी अपडेट: 16th Apr 2025