प्रतिक्रिया | Monday, February 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार के लिए नामित हुई किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’

आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह फिल्म जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में नामित हुई है। इस पुरस्कार के विजेता की घोषणा 14 मार्च 2024 को होने वाले समारोह में की जाएगी।

साल 2024 में जापान में रिलीज हुई 204 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में से ‘लापता लेडीज’ को टॉप 5 फिल्मों में जगह मिली है। यह फिल्म अब क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’, योर्गोस लैंथिमोस की ‘पुअर थिंग्स’, जोनाथन ग्लेजर की ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ और एलेक्स गारलैंड की ‘सिविल वॉर’ जैसी मशहूर फिल्मों के साथ मुकाबला करेगी।

‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने किया है और इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है। फिल्म की कहानी बिप्लब गोस्वामी ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने तैयार किए हैं। अतिरिक्त संवाद दिव्यनिधि शर्मा ने लिखा है।

हालांकि, फिल्म ऑस्कर की दौड़ में शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई लेकिन आमिर खान ने इसे एक नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा इस फिल्म को मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं। दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह अंत नहीं, बल्कि एक कदम आगे है। हम आगे भी मजबूत कहानियां बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

आगंतुकों: 16545646
आखरी अपडेट: 3rd Feb 2025