प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

एकता का महायज्ञ है कुंभ मेला जहां भिन्नताएं हो जाती हैं समाप्त : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को कुंभ मेले को भारतीय एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह वह स्थान है जहां जाति, धर्म के भेदभाव समाप्त हो जाते हैं। प्रयागराज में महाकुंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “कुंभ मेला एक ऐसा महायज्ञ है जहां सभी भेदभाव आहुति बनकर समाप्त हो जाते हैं। यहां संगम में डुबकी लगाने वाला हर भारतीय ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की अद्भुत तस्वीर पेश करता है। साधु-संत, विद्वान और आम लोग सभी यहां तीन नदियों के संगम में एक साथ आते हैं”।

पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल होने वाला महाकुंभ देश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने महाकुंभ की सफलता के लिए दिन-रात काम कर रहे कर्मियों और सफाईकर्मियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, “प्रयागराज की इस पवित्र भूमि पर एक नया इतिहास लिखा जा रहा है। यह महाकुंभ ऐसा महायज्ञ होगा जिसकी चर्चा पूरे विश्व में होगी। मैं इस आयोजन की भव्य और दिव्य सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन देश और समाज के हर कोने में सकारात्मक संदेश भेजते हैं। महाकुंभ एकता का महायज्ञ है। जब आधुनिक संचार साधन नहीं थे तब भी कुंभ जैसे आयोजनों ने बड़े सामाजिक बदलावों की नींव रखी। प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कुंभ और अन्य धार्मिक आयोजनों को नजरअंदाज किया। पीएम मोदी ने कहा,”पहले के सरकारों का भारतीय संस्कृति से कोई लगाव नहीं था। इसलिए कुंभ जैसे आयोजनों में श्रद्धालु परेशान होते रहे। आज केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार भारतीय संस्कृति का सम्मान करती है और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देना अपनी जिम्मेदारी समझती है।”

पीएम मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में की पूजा-अर्चना

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना की और जनवरी 13 से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर ‘आरती’ की और विश्व कल्याण व शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे।

आगंतुकों: 15435482
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025