संसद के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब लोकसभा की अगली बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की भव्य सफलता पर देशवासियों, उत्तर प्रदेश प्रशासन और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया है।
पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ की सफलता में जनता, प्रशासन और श्रद्धालुओं का योगदान सराहनीय है। मैं विशेष रूप से यूपी की जनता और प्रयागराजवासियों का धन्यवाद करता हूं। जैसे गंगा को धरती पर लाने के लिए कठिन प्रयास किए गए थे, वैसे ही महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए भी देशभर से लोगों ने मेहनत की है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आयोजन ने दुनिया को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान की झलक दिखाई। उन्होंने महाकुंभ को केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की एकजुटता, प्रगति और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ सिर्फ आस्था का पर्व नहीं था, बल्कि देश की क्षमता और संकल्प का प्रदर्शन था। इस आयोजन में भारत की राष्ट्रीय चेतना का जागरण दिखा।” गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 10 मार्च को शुरू हुआ था और यह 4 अप्रैल तक चलेगा।