प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज, 20 मई को पांचवें चरण के लिए होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के 13 मई के दो प्रेस नोटों की निरंतरता में चल रहे आम चुनाव 2024 के चौथे चरण में 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 69.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आयोग के अनुसार चौथे चरण के मतदान के अनुसार पुरुष मतदान 69.58 प्रतिशत, महिला मतदान 68.73 प्रतिशत, थर्ड जेंडर मतदान 34.23 प्रतिशत और समग्र मतदान प्रतिशत 69.16 प्रतिशत है।

अंतिम मतदान केवल डाक मतपत्रों की गिनती और कुल मतों की गिनती में इसके जुड़ने के बाद ही उपलब्ध होगा। डाक मतपत्रों में सेवा मतदाताओं, अनुपस्थित मतदाताओं (85+, दिव्‍यांगजन, आवश्यक सेवाओं आदि) और चुनाव ड्यूटी पर लगे मतदाताओं को दिए गए डाक मतपत्र शामिल हैं। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार प्राप्त ऐसे डाक मतपत्रों का दैनिक लेखा-जोखा सभी उम्मीदवारों को दिया जाता है।

उल्लेखनीय है कि 20 मई को 49 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए पांचवें चरण का मतदान होना है। जबकि चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5523665
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024